Upstox IPO Apply Hindi: Upstox के माध्यम से आईपीओ में निवेश करे | Apply for IPO by Upstox
आईपीओ में निवेश करना आपके लिए जरूर फायदे का सौदा हो सकता है क्यूंकि ना जाने कितने ही आईपीओ ने अपने ग्राहकों को ढेर सारा मुनाफा कमा के दिया है |(Upstox IPO Apply Hindi)
जैसा की आप जानते होंगे आईपीओ में निवेश करने के लिए आपके पास डीमैट अकाउंट का होना अनिवार्य है और आपको अपना डीमैट अकाउंट किसी न किसी ब्रोकर के साथ खोलना होता है |
ब्रोकर के साथ अकाउंट खोलने के बाद आपका एक अपना खुद का डीमैट खाता होगा जिसके माध्यम से आप शेयर मार्किट में आसानी से निवेश कर सकते है |
आपका ये निवेश बहुत तरह का हो सकता है जैसे की म्यूच्यूअल फंड्स , आईपीओ, और सीधे स्टॉक्स में भी आप निवेश कर सकते है |
आज हम बात करने जा रहे है Upstox के बारे में जो कि भारत का सबसे प्रसिद्ध और ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला स्टॉक्स ब्रोकर है | लाखों लोग Upstox के माध्यम से अपना डीमैट खाता खोल चुके है और सीधे स्टॉक्स, आईपीओ और म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश कर पा रहे है |
आज इस पोस्ट में मुख्य रूप से “Upstox के माध्यम से आईपीओ में कैसे निवेश करे” इस पर चर्चा करने जा रहे है |
सबसे पहले Upstox में अपना अकाउंट बनाये
Upstox में अपना अकाउंट बनाने के लिए आपको या तो गूगल प्ले स्टोर से Upstox App Download करना होगा या तो अपना ब्राउज़र(Google Chrome, Firefox etc ) के माध्यम से भी Upstox पर अकाउंट खोल सकते है
ब्राउज़र से Upstox में अकाउंट बनाये
आईपीओ में निवेश करने के लिए सभी STEPS (Upstox IPO Apply Hindi)
1) अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके अपस्टॉक्स मोबाइल ऐप में लॉग इन करें।
2) अपना खाता सत्यापित करने के लिए अपना जन्म वर्ष दर्ज करे
3) नीचे नेविगेशन बार से ‘Invest’ टैब पर जाएं और आईपीओ अनुभाग से ‘चल रहे आईपीओ देखें’ पर क्लिक करें।
4) आप जिस आईपीओ के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसके विजेट के नीचे ‘Details’ बटन पर क्लिक करें।
5) कंपनी से संबंधित सभी विवरणों को देखने के लिए “IPO Details” का उपयोग करें।
6) अपनी स्क्रीन के नीचे ‘Place Bid‘ बटन पर क्लिक करें।
7) अपनी यूपीआई आईडी दर्ज करें और ‘जारी रखें’ पर क्लिक करें।
8) लॉट साइज और अपनी Bid Amount दर्ज करें और ‘Continue‘ पर क्लिक करें
9) Order की पुष्टि करने के लिए “Confirm and Apply पर क्लिक करे।
10) आपको अपने बैंक से एक UPI Mandate प्राप्त होगा। कृपया Mandate स्वीकार करें।
Conclusion:
ऊपर बताये गए सारे स्टेप्स को फॉलो करके आप Upstox के माध्यम से किसी भी आईपीओ के लिए बिड कर सकते है |
अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे ताकि उन्हें भी इससे मदद मिल सके | .
आपको ढेर सारी शुभकामनाएं
Pingback: Tega Industries IPO: क्या आपको Tega Industries IPO में लगाना चाहिए पैसा ?
Pingback: Apply for IPO in Paytm Money Hindi | Paytm Money से आईपीओ में Apply करें
Pingback: Dharmaj Crop Guard IPO GMP : Iखुलने से पहले ही 25 रुपए का GMP
Pingback: Uniparts India IPO GMP Today : निवेशकों की हो सकती है बल्ले बल्ले
Pingback: Groww Trading App Review in Hindi : स्टॉक मार्केट में निवेश करें |
Pingback: mStock App Review Hindi:स्टॉक मार्केट में जीरो ब्रोकरेज के साथ ट्रेडिंग करें