आने वाली आईपीओ

Tega Industries IPO: ग्रे मार्केट में चल रहा 50% प्रीमियम | क्या आपको Tega Industries IPO में लगाना चाहिए पैसा ? जानिए पूरी डिटेल

Spread the love

टेगा इंडस्ट्रीज का आईपीओ 01 दिसंबर को खुलने वाला है और 03 दिसंबर तक इसके लिए अप्लाई किया जा सकेगा जैसा की आप सब जानते है ये साल आईपीओ का साल रहा है और न जाने कितने ही लोगो ने आईपीओ में इन्वेस्ट करके हजारो और लाखों में मुनाफा कमाया है | इस पोस्ट के माध्यम से हम ये पता लगाने की कोशिश करेंगे की आपको टेगा इंडस्ट्रीज में पैसे लगाना चाइये या नहीं |

आईपीओ में पैसा लगाने से पहले हमें ये पता कर लेना चाहिए की जिस कंपनी की आईपीओ आ रही है उसका बैकग्राउंड कैसा है कंपनी कैसे बिज़नेस करती है और इसका भविष्य कैसा है ?

जब हम इन सब चीज़ों को लेकर आश्वस्त हो जाये तभी उस कंपनी के आईपीओ में पैसा लगाना चाहिए | तो आइये जानते है टेगा इंडस्ट्रीज आईपीओ की बाकी सारी जानकारी|

Upstox IPO Apply Hindi: Upstox के माध्यम से आईपीओ में निवेश करे | Apply for IPO by Upstox

 

खुलने और बंद होने की तारीख :

खुलने की तारीख : 01 दिसम्बर 2021

बंद होने की तारीख : 03 दिसम्बर 2021

टेगा इंडस्ट्रीज का आईपीओ 01 दिसंबर को खुलने वाला है और 03 दिसंबर तक इसके लिए अप्लाई किया जा सकेगा | ध्यान रहे की आपको इन तारीखों के अंदर ही अपने ब्रोकर के माध्यम से अप्लाई करना है |

ग्रे मार्केट की जानकारी :

मार्केट के जानकारों के अनुसार , शनिवार को टेगा इंडस्ट्रीज के शेयर ग्रे मार्केट में 240 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध थे. Tega Industries के IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम शनिवार को 240 रुपये है.

इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट Tega Industries के शेयरों की लिस्टिंग करीब 693 रुपये (₹453 + ₹240) पर होने की उम्मीद कर रहा है, जो आईपीओ के इश्यू प्राइस से 50 प्रतिशत अधिक है |

Tega Industries IPO Size :

Tega Industries का आईपीओ पूर्ण रूप से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है, इसका मतलब यह हुआ की इसके जरिए कंपनी के जो प्रमोटर है वो अपनी हिस्सेदारी बेचकर 619.23 करोड़ जुटाने की तैयारी में है।

लॉट साइज(Lot Size) से जुडी जानकारी :

टेगा इंडस्ट्रीज की आईपीओ में एक लॉट में 13 शेयर रहेंगे | Tega Industries IPO का ऊपरी प्राइस बैंड 453 रुपये है |

इस तरह आपको एक आईपीओ के लिए बोली लगाने के लिए कम से कम 14,949 रुपये (₹453 x 33) निवेश करने होंगे.

वहीं अधिकतम 13 लॉट के लिए निवेश करने के लिए 1,94,337 रुपये ( ₹453 x 33 x 13) रुपये निवेश करना होगा.

Application लॉट(Lot) शेयर (Shares) Amount (Cut-off)
न्यूनतम (Minimum) 1 33 ₹14,949
अधिकतम (Maximum) 13 429 ₹194,337

क्या आपको Tega Industries IPO में निवेश करना चाहिए ?

Tega Industries IPO
Tega Industries IPO

Money Control की एक समाचार के मुताबिक , एक जानकार ने बताया है कि , आईपीओ में निवेश करने वालों को भारतीय और ग्लोबल बाजारों पर नजर रखने की Advise दी जाती है, क्योंकि कोरोना के नए वेरिएंट ने वैश्विक बाजारों को बहुत बुरी तरह प्रभावित किया है.

अगर अगले सप्ताह NSE निफ्टी 17,000 से नीचे चला जाता है, तो यह इश्यू बियर मार्केट में सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध हो जाएगा. ऐसे में इस पब्लिक इश्यू का 100 फीसदी ऑफर-फॉर-सेल होना एक समस्या हो सकता है.

Upstox IPO Apply Hindi: Upstox के माध्यम से आईपीओ में निवेश करे | Apply for IPO by Upstox

 

Tega Industries IPO की सभी जरुरी जानकारी :

शुरू होने की तारीख  (Open Date)

 

01 दिसम्बर, 2021

बंद होने की तारीख (Close Date)

03 दिसम्बर, 2021

फ्रेश इशू डिटेल (Fresh issue Detail)

 

N/A

ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale)

 

13,669,478 शेयर

 

फेस वैल्यू (Face Value)

10 रूपए प्रति शेयर

इशू साइज (Issue Size)

606 करोड़ – 619 करोड़

बिड लॉट( Bid Lot)

13 शेयर

प्राइज बैंड (Price Band)

443 रुपए –  453 रुपए

कर्मचारी को छूट (Employee Discount)

N/A

योग्य संस्थागत खरीददार (QIB-Qualified Institutional Investors)

50 %

एनआईबी(NIB-Non-institutional bidders)

15%

रिटेल (Retail)

 35 प्रतिशत

GC-BRLMs

  1. Axis Capital Limited
  2. JM Financial Consultants Private Limited

रजिस्ट्रार (Registrar)

Link Intime India Pvt. Ltd.

 

Listing

बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE)

कंपनी के प्रमोटर्स :

Madan Mohan Mohanka

Manju Mohanka

Manish Mohanka

Mehul Mohanka

Nihal Fiscal Services Private Limited

Tega Industries IPO की समय सारिणी (Timetable) :

IPO खुलने की तारीख 01 दिसम्बर, 2021
IPO बंद होने की तारीख 03 दिसम्बर, 2021
Allotment की तारीख  08 दिसम्बर, 2021
Initiation of Refunds  09 दिसम्बर, 2021
Credit of Shares to Demat Account  10 दिसम्बर, 2021
IPO Listing Date  13 दिसम्बर, 2021

Company Contact Information

Tega Industries Limited
147, Block-G, New Alipore,
Kolkata 700 053,
West Bengal, India
Phone: +91 33 3001 9000
Email: [email protected]
Websitehttps://www.tegaindustries.com/

रजिस्ट्रार

Link Intime India Private Limited
C-101, 1st Floor,
247 Park Lal Bahadur Shastri Marg,
Vikhroli (West) Mumbai – 400 083
Phone: +91 22 4918 6200
Fax: +91 22 4918 6195
Email: [email protected]
Website: http://www.linkintime.co.in

Tega Industries IPO आईपीओ लीड मैनेजर्स

  1. Axis Capital Limited
  2. JM Financial Consultants Private Limited

आईपीओ प्रोस्पेक्टस :

अलॉटमेंट की जानकारी कैसे पता करे ?

आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके टेगा इंडस्ट्रीज आईपीओ की अलॉटमेंट की जानकारी प्राप्त कर सकते है | इस आईपीओ की अलॉटमेंट की तारीख 08 दिसम्बर, 2021 को तय की गयी है

अलॉटमेंट की जानकारी प्राप्त  करें 

 

Tega Industries Q & A:

  • Tega Industries आईपीओ कब खुलेगा?

क्यूआईबी, एनआईआई और खुदरा निवेशकों के लिए आईपीओ 01 दिसम्बर, 2021 को खुलेगा।

  • Tega Industries आईपीओ का  प्राइस बैंड क्या है?

नायका आईपीओ का प्राइस बैंड 443 रुपए –  453 रुपए प्रति इक्विटी शेयर है।

  • Tega Industries आईपीओ की आवंटन तिथि क्या है ?

IPO की आवंटन तिथि  08 दिसम्बर, 2021 है ।

  • Tega Industries लिस्टिंग की तारीख क्या है?

आईपीओ की लिस्टिंग की तारीख  13 दिसम्बर, 2021 है।

One thought on “Tega Industries IPO: ग्रे मार्केट में चल रहा 50% प्रीमियम | क्या आपको Tega Industries IPO में लगाना चाहिए पैसा ? जानिए पूरी डिटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *