आने वाली आईपीओ

Star Health Insurance IPO: Listing Date, Price Band,GMP | Rakesh Jhunjhunwala ने भी किया है इस कंपनी में निवेश

Spread the love

स्टार हेल्थ इंश्योरेंस का आईपीओ 29 नवंबर 2021 को आने वाला है और 02 दिसम्बर 2021 तक आप इसके लिए आवेदन कर सकते है | अगर आप इस कश्मकश में है की आपको इस आईपीओ के लिए अप्लाई करना चाहिए नहीं तो सबसे पहले आपको इस आईपीओ से जुड़ी सारी चीज़ों को अच्छे से समझना चाहिए |

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Star Health Insurance IPO Date, GMP, Price Band, Allotment date, Listing Date के बारे में विस्तृत रूप से बताने वाले है|

Star health ipo gmp price band

(Star Health IPO GMP Price Band)

क्या आपको स्टार हेल्थ इंश्योरेंस आईपीओ में निवेश करना चाहिए ?

एक एक्सपर्ट ने बताया, “भारत के हेल्थ इंश्योरेंस मार्केट में स्टार हेल्थ सबसे बड़ी स्टैंडअलोन हेल्थ इंश्योरेंस (SAHI) मुहैया कराने वाली कंपनी है।

वित्त वर्ष 2019 से 2021 तक, कंपनी का रिटेल हेल्थ GWP 32.5 पर्सेंट की सालाना दर से बढ़ा है, जो अपने आप में शानदार है। इसके अलावा कंपनी के पास रिटेल हेल्थ सेगमेंट में 31 पर्सेंट का बड़ा मार्केट शेयर है।”

उन्होंने आगे कहा, “कोरोना महामारी इंश्योरेंस कंपनियों के लिए दोधारी तलवार थी। महामारी से लोगों के अंदर हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर जागरुकता बढ़ी, लेकिन इसके साथ ही क्लेम भी बढ़ गए है, जिसके उन्हें घाटा हुआ।”

एनालिस्ट ने आगे कहा, “वित्तीय मोर्चे पर बात करें तो, ऊपरी प्राइस बैंड 900 रुपये पर इसकी कीमत 14.15 के मल्टीपल के बुक वैल्यू पर तय हुई है और वित्त वर्ष 2021 में कंपनी घाटे में रही थी।

ऐसे में यह कहा जा सकता है कंपनी ने आईपीओ का प्राइस आक्रामक रखा है, जिसकी वजह से इसे शायद भारी रिस्पॉन्स न मिले।”

Star Health Insurance IPO की सभी जरुरी जानकारी :

 

शुरू होने की तारीख  (Open Date)

30 नवंबर 2021

बंद होने की तारीख (Close Date)

 2 दिसंबर 2021

फ्रेश इशू डिटेल (Fresh issue Detail)

 2000 Crore

ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale)

58,324,225 Eq Shares

फेस वैल्यू (Face Value)

10 रूपए प्रति शेयर

इशू साइज़ (Issue size):

7,249.18 करोड़ रुपये

बिड लाट (Bid Lot):

16 शेयर

प्राइस बैंड (Price Band)

870 से 900 रुपये प्रति इक्विटी शेयर

कर्मचारी को छूट (Employee Discount)

N/A

क्यूआईबी (QIB)

75 %

एनआईबी (NIB)-

15 %

रिटेल Retail)

 10 %

GC-BRLMs

Updated Soon

रजिस्ट्रार (Registrar)

Kfin Technologies Private Limited

लिस्टिंग (Listing)

बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE)

 

खुलने और बंद होने की तारीख :

खुलने की तारीख : 30 नवंबर 2021

बंद होने की तारीख :  2 दिसंबर 2021

स्टार हेल्थ इंश्योरेंस का IPO 30 नवंबर 2021 को खुलेगा और आईपीओ के लिए 2 दिसंबर तक बोली लगाई जा सकेगी।  ध्यान रहे की आपको इन तारीखों के अंदर ही अपने ब्रोकर के माध्यम से अप्लाई करना है |

Financials :

Year Revenue Expense PAT
2021 ₹9,077.76 ₹1,381.74 ₹8,255.81
2020 ₹4,619.61 ₹485.36 ₹2,680.02
2019 ₹2,262.54 ₹440.07 ₹1,282.26

Star Health Insurance IPO समय सारिणी (Timetable) :

IPO Open Date 30 नवंबर 2021
IPO Close Date  02 दिसंबर 2021
Basis of Allotment Date 07 दिसंबर, 2021
Initiation of Refunds 08 दिसंबर, 2021
Credit of Shares to Demat Account 09 दिसंबर, 2021
IPO Listing Date 10 दिसंबर, 2021

लॉट साइज(Lot Size) से जुडी जानकारी :

स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के आईपीओ के लिए लॉट में बोली लगाई जा सकती है। एक लॉट में कंपनी के 16 शेयर होंगे। अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगाई जा सकती है।

Application लॉट(Lot) शेयर (Shares) Amount (Cut-off)
न्यूनतम (Minimum) 1 16 ₹14,400
अधिकतम (Maximum) 13 208 ₹187,200

कंपनी के प्रमोटर्स :

Star health ipo gmp price band

Rakesh Jhunjhunwala

Safecrop Investments India LLP

Westbridge AIF I

IPO Prospectus

DRHP Draft Prospectus : 

रजिस्ट्रार :

Kfin Technologies Private Limited
Selenium, Tower B,
Plot No- 31 and 32, Gachibowli, Financial District
Nanakramguda, Serilingampally
Hyderabad 500 032
Telangana, India
Tel: +91 40 6716 2222/ 1800 309 4001
E-mail: [email protected]
Investor grievance E-mail: [email protected]
Website: www.kfintech.com

Company  Contact Information :

Star Health and Allied Insurance Company Limited
No.1, New Tank Street
Valluvarkottam High Road
Nungambakkam, Chennai
Tamil Nadu 600 034 India
Tel: +91 44 2828 8800
E-mail: [email protected]
Website: www.starhealth.in

 IPO लीड मैनेजर्स (Lead managers) :

■ Kotak Mahindra Capital Company Limited
■ Axis Capital Limited
■ BofA Securities India Limited
■ Citigroup Global Markets India Private Limited
■ ICICI Securities Limited
■CLSA India Private Limited
■ Credit Suisse Securities (India) Private Limited
■ Jefferies India Private Limited

अलॉटमेंट की जानकारी कैसे पता करे ?

आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Star Health Insurance IPO की अलॉटमेंट की जानकारी प्राप्त कर सकते है | इस आईपीओ की अलॉटमेंट की तारीख 7 दिसंबर, 2021 को तय की गयी है |

अलॉटमेंट की जानकारी प्राप्त  करें 

IPO Q & A :

  • स्टार हेल्थ इंश्योरेंस आईपीओ कब खुलेगा?

क्यूआईबी, एनआईआई और खुदरा निवेशकों के लिए आईपीओ 29 नवंबर 2021  को खुलेगा।

  • स्टार हेल्थ इंश्योरेंस आईपीओ का  प्राइस बैंड क्या है?

आईपीओ का प्राइस बैंड 870 से 900 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है।

  • स्टार हेल्थ इंश्योरेंस आईपीओ की आवंटन तिथि क्या है ?

IPO की आवंटन तिथि  07 दिसम्बर, 2021 है ।

  • स्टार हेल्थ इंश्योरेंस आईपीओ की लिस्टिंग की तारीख क्या है?

आईपीओ की लिस्टिंग की तारीख  10 दिसम्बर, 2021 है।

 

Tega Industries IPO: ग्रे मार्केट में चल रहा 50% प्रीमियम | क्या आपको Tega Industries IPO में लगाना चाहिए पैसा ? जानिए पूरी डिटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *