INDMoney App Review in Hindi : आईएनडी मनी एप्प क्या है
ये भी पढ़े दोस्तों नमस्कार दोस्तों आज हम INDMoney App Review in Hindi के बारे में बात करने जा रहे हैं जो कि एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्टॉक ब्रोकर एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप सीधे यूएसए के मार्केट में स्टॉक्स में निवेश कर सकते हैं
जैसा कि आप सभी को पता होगा कि भारत में स्टॉक मार्केट बहुत ही बड़ा मार्केट है जहां पर आप बंबई स्टॉक एक्सचेंज / निफ़्टी स्टॉक एक्सचेंज में स्टॉक्स खरीद कर Long Term या Short Term में कैसे बनाते हैं
लेकिन आज हम बात करेंगे कि कैसे आप सभी अमेरिका के स्टॉक्स यानी कि यूएस मार्केट में कैसे स्टॉक को खरीद और भेज सकते हैं और ढेर सारा पैसे कमा सकते हैं
INDMoney App की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से यूएस मार्केट में यूएस स्टॉक्स खरीद कर पैसे लगा तो सकते ही है साथ ही साथ आप भारत में जिन स्टॉक्स में पैसे लगा रहे हैं विभिन्न ऐप के माध्यम से उन स्टोक्स का भी लेखा जोखा आप आई एन डी मनी ऐप के माध्यम से ही रख सकते हैं
यह एप्लीकेशन बहुत सारे मायने में खास है और आपको जरूर ही मदद करेगा और आपके लिए मददगार साबित होगा
अगर आप INDMoney App के बारे में खासकर की हिंदी में और जानकारी चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें इस पोस्ट के माध्यम से हम INDMoney Review Hindi से लेकर इसे कैसे डाउनलोड करना है और इस पर कैसे अकाउंट बनाते हैं और कैसे यूएस मार्केट में खरीद बिक्री कर सकते हैं उन सब के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे
ये भी पढ़े : mStock App Review in Hindi : यहाँ स्टॉक मार्केट में जीरो ब्रोकरेज के साथ ट्रेडिंग करें
Table of Contents
INDMoney App Download कैसे करे?
सबसे पहले दिए हुए लिंक पर क्लिक करें जो कि आपको प्ले स्टोर पर रेफर करेंगे
वहां से आप आईडी बनी ऐप को डाउनलोड करें और उस पर अपना अकाउंट बनाएं
अकाउंट बनाने के क्रम में दिए हुए रेफरल कोड KDZ60MQPAMZ को अवश्य डालें जो कि आपको फ्री में ₹1000 का स्टोक्स देगी जिसे आप तुरंत बेचकर अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं यह एक आईडी मनी से पैसे कमाने का
INDMoney Referral Code : KDZ60MQPAMZ
आईएनडी मनी एप्प क्या है (What is INDMoney App Review in Hindi)
INDMoney App एक इन्वेस्टमेंट एप्लीकेशन है जो आपको Stock Market, Mutual Fund, Crypto, Real Estate, Fixed Deposits आदि में सीधे US स्टॉक मार्केट में निवेश करने की सुविधा देता है
इस अप्प के माध्यम से निवेश करने के साथ पुराने सभी निवेश को Track भी किया जा सकता है।
अगर आप पहले से ही किसी और App का इस्तेमाल करके किसी और जगह अपने पैसे को निवेश किया है तो उन सभी Investment को सिर्फ INDMoney App से मैनेज कर सकते है
लेकिन इस App को बनाने का मुख्या मकसद सभी इनवेस्टमेंट को एक App से मैनेज करना और US Stock में निवेश करना ही है।
INDMoney App में Account कैसे बनाये?
अपने फोन पर ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से इंडमनी ऐप डाउनलोड करें।
ऐप खोलें और “साइन अप” विकल्प चुनें।
सत्यापन कोड प्राप्त करने के लिए अपना मोबाइल नंबर और ईमेल पता दर्ज करें।
सत्यापन कोड दर्ज करें और अपने खाते के लिए एक पासवर्ड बनाएं।
अपना नाम, जन्म तिथि और पैन कार्ड नंबर सहित अपनी व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी प्रदान करें।
ऐप के नियमों और शर्तों की समीक्षा करें और उन्हें स्वीकार करें।
प्रक्रिया को पूरा करने के लिए “साइन अप” बटन पर क्लिक करें।
INDMoney Refer and Earn
जब आप INDMoney App का एकाउंट बना लेते है तो यहां पर आपको Refer And Earn से पैसे कमाने के भी तरीके मिलते है जहाँ आपको ऱेफरल लिंक और रेफरल कोड मिलता है जिसकी मदद से आप INDMoney App से Refer And Earn के जरिए पैसे कमाते है।
एंटी मनी ऐप के माध्यम से आप स्टॉक मार्केट में निवेश करके पैसा कमा ही सकते हैं साथ ही साथ आप इसे अन्य लोगों को शेयर करके भी ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं जो पैसा सीधा आप अपने बैंक के अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं
इसके लिए सबसे पहले आपको आईएमडी मनी एप्लीकेशन को अपने दोस्तों और जानने वालों को शेयर करना होगा जब आप ऐप पर अकाउंट बना लेंगे तो आपके प्रोफाइल में रेफरल लिंक दे दिया जाएगा
जिसे आप दूसरे लोगों को शेयर कर सकते हैं अगर वह व्यक्ति आपके रेफर किए हुए लिंक से आईडी मनी एप पर अपना अकाउंट बना लेता है और कुछ राशि डिपाजिट भी कर लेता है तो आपके अकाउंट में स्टॉक्स के रूप में आपके अकाउंट में कुछ कंपनियों के स्टॉक्स दे दिए जाएंगे
इसका मूल्य जिसका मूल्य रुपयों में होगा इसे आप तुरंत बेचकर वह अमाउंट अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं
INDMoney Referral Earning Proof
ये भी पढ़े : Groww Trading App Review in Hindi : Groww के माध्यम से स्टॉक मार्केट में निवेश करें |
Pingback: Spenny App Review Hindi: 24 कैरेट डिजिटल गोल्ड में निवेश करें।
Pingback: Dharni Capital IPO in HIndi: जाने प्राइज बैंड, GMP, Allotment के बारे में
Pingback: Teji Mandi Review in Hindi | तेजी मंदी के बारे में जानें - IPO in Hindi